Hanuman Puja
हनुमान जी आसानी से प्रसन्न होने वाले देवता हैं. हनुमान जी की पूजा आप अपने घर में भी कर सकतें हैं. हनुमान जी की पूजा करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की सभी संकटों से रक्षा करतें हैं.
आज मैं आप लोगों को हनुमान जी की पूजा करने की एकदम आसान विधि बताऊंगा. आप हनुमान जी की पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजन करें और बजरंगबली श्री हनुमान जी की कृपा प्राप्त करें.
हनुमान जी की पूजा आप किसी पंडित की मदद से कर सकतें हैं. पर यहाँ मैं आप लोगों को आसान हनुमान पूजा विधि बताऊंगा जिससे आप आसानी से अपने घर में हनुमान जी की पूजा कर सकेंगे.
हनुमान पूजा विधि बताने से पहले एक बात आप लोगों को बता दूँ की सबसे पहले मैं आप लोगों को घर पर हनुमान पूजा विधि की आसान विधि बताऊंगा उसके बाद निचे मन्त्रों के साथ पूजा करने की विधि और फिर उसके बाद अगले आर्टिकल में हनुमान जी की हवन के साथ पूजा करने की विधि बताऊंगा.
Hanuman puja vidhi
हनुमान पूजा विधि
- हनुमान जी की पूजा मंगलवार को करना काफी शुभ होता है. मंगलवार हनुमान जी का दिन माना गया है. इसलिए मंगलवार को हनुमान जी का पूजन करना अति शुभ फलदायक होता है.
- हनुमान जी की पूजा आप सनिवार के दिन भी कर सकतें हैं.
- हनुमान जयंती, राम नवमी, नवरात्रि आदि में हनुमान जी की पूजा अवस्य करने की कोशिश करें. इन शुभ दिनों में हनुमान जी की पूजा करने से हनुमान जी की कृपा अपने भक्तों पर बनी रहती है.
- मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करने वाले हनुमान भक्त इस दिन उपवास भी रख सकतें हैं.
- लगातार 21 मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करना अत्यंत शुभ फलदायक होता है.
- बहुत सारे हनुमान भक्त सालों भर प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करतें हैं.
- हनुमान जी की पूजा करने से पूर्व स्नान करके खुद को स्वच्छ और पवित्र कर लें.
- उसके बाद हनुमान जी की प्रतिमा या फिर तस्वीर को किसी लाल आसन पर स्थापित करें.
- हनुमान जी की प्रतिमा को स्थापित करने से पूर्व यह ध्यान रखें की हनुमान जी की प्रतिमा का मुख दक्षिण की ओर हो और आप उत्तराभिमुख हों.
- उसके बाद गंगाजल से खुद को और पूजा की सामग्री को पवित्र करें.
- उसके बाद हनुमान जी की प्रतिमा पर गंगाजल चढ़ाएं.
- घी या फिर सरसों तेल का दीपक जलायें.
- धुप और अगरबती जलायें.
- हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं. हनुमान जी को सिंदूर अती प्रिय है.
- हनुमान जी को चमेली के तेल या फिर तिल के तेल में सिंदूर मिलाकर प्रतिमा पर लगाएं.
- उपरोक्त लेप को लगाने के लिए निचे पाँव से शुरू करते हुए ऊपर की तरफ लगायें.
- हनुमान जी को लाल वस्त्र या लाल लंगोट चढायें.
- लाल या फिर पीले पुष्प हनुमान जी को अर्पित करें.
- लाल फूलों की माला हनुमान जी को पहनायें.
- लाल कनेल फूल हनुमान जी को अर्पित करना शुभ होता है.
- हनुमान जी को तुलसी पत्र या तुलसी की माला चढायें.
- हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान मन्त्र जो भी आप जानतें है उसका जाप करें.
- हनुमान मन्त्र जैसे हनुमान गायत्री मन्त्र, हनुमान प्रणाम मन्त्र, हनुमान अष्टाक्षर मन्त्र या फिर हनुमान दशाक्षर मन्त्र का जाप कर सकतें हैं.
- हमारे इस वेबसाइट में आपको हनुमान जी के बहुत सारे मन्त्र मिल जायेंगे जिसका आप पाठ कर सकतें हैं. हनुमान मन्त्र का लिंक निचे दिया गया हुआ है.
- आप यह आसान हनुमान मन्त्र ॐ श्री हनुमते नमः। का जाप कर सकतें हैं.
- इस मन्त्र का जाप अपनी सुविधानुसार 11,21,51,101 या 121 बार जाप करें.
- आप हनुमान चालीसा का पाठ कर सकतें हैं.
- हनुमान चालीसा का पाठ हो सके तो 1,5 या फिर 7 बार करें.
- अगर हनुमान चालीसा का पूरा पाठ करने में कोई असुविधा हो तो आप कुछ चौपाई का पाठ कर सकतें हैं.
- हनुमान जी की पूजा करने से पूर्व जय श्री राम और जय शिर सीता राम का नाम उच्चारण अवस्य करें.
- इसी तरह हनुमान जी की पूजा संपन्न करने के पश्चात जय श्री राम और जय सीता राम का उच्चारण अवस्य करें.
- उसके पश्चात् हनुमान जी को पंचामृत अर्पित करें.
- फिर हनुमान जी को नैवेद्द का भोग लगाएं.
- उसके पश्चात हनुमान जी की आरती करें.
- फिर हनुमान जी को श्रद्धा से प्रणाम करें.
- हनुमान जी से किये गए सभी गलतियों के लिए क्षमा मांगे.
- हनुमान जी से अपने लिए कृपा प्रदान करने की प्रार्थना करें.
- तत्पश्चात प्रसाद वितरण करें.
अगर आप एकदम आसान तरीके से हनुमान जी की पूजा करना चाहतें हैं तो मंगलवार के दिन हनुमान जी की प्रतिमा के सामने बैठकर श्रद्धा और भक्ति के साथ प्रणाम करते हुए जय श्री राम जय सीता राम जय हनुमान का जाप करें और हनुमान जी को सिंदूर अर्पित करें. जैसा की मैं पहले ही बता चूका हूँ की हनुमान जी अत्यंत आसानी से प्रसन्न हो जातें हैं, वे राम जी के अनन्य भक्त और सेवक हैं सो सिर्फ राम नाम के उच्चारण से ही वे प्रसन्न हो जातें हैं.
Hanuman Puja Samay
हनुमान पूजा समय
Hanuman Puja Mantra
हनुमान पूजा मन्त्र
Hanuman Puja Benefits
हनुमान पूजा से लाभ
-
- हनुमान पूजा करने से हनुमान जी प्रसन्न होकर अपने भक्त की सभी संकटों से रक्षा करतें हैं.
- हनुमान पूजा करने से व्यक्ति के सभी प्रकार के भय का नाश हो जाता है.
- हनुमान पूजा करने से सभी तरह की नकारात्मक शक्तियों और काली शक्तियों का नाश होता है.
- हनुमान जी की पूजा करने से सभी ओर सकारात्मक उर्जा का प्रवाह होता है.
- हनुमान जी की पूजा करने से भक्त के जीवन में सदा शुख शान्ति बनी रहती है.
- हनुमान जी की पूजा करने से सभी तरह के रोग-दोष का नाश होता है.
- हनुमान जी की पूजा करने से हनुमान भक्त का शरीर बलवान और निरोगी बनता है.
- हनुमान जी की पूजा करने से हनुमान जी की कृपा हमेशा अपने भक्त पर बनी रहती है.
- अगर किसी व्यक्ति को डरावने सपने आतें हैं तो उसे अवस्य हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए. हनुमान पूजा के फलस्वरूप उसके भय का नाश होता है.
- हनुमान जी की पूजा करने से सभी तरह के भय और डर से व्यक्ति बचा रहता है.
- हनुमान जी की पूजा करने से हनुमान भक्त के आत्मबिस्वास में बढ़ोतरी होती है.
- हनुमान जी की पूजा करने से व्यक्ति किसी भी संकट या विपरीत परिस्थिति में घबराता नहीं है और उसका सामना करने में सक्षम होता है.
Hanuman Ji ki Photo
हनुमान जी की फोटो
- हनुमान जी की फोटो को कभी भी उस शयनकक्ष में नहीं लगाना चाहिए जहाँ विवाहित जोड़े का शयन कक्ष हो, क्योंकि हनुमान जी ब्रह्मचारी हैं.
- अगर हो सके तो हनुमान जी की फोटो विवाहित जोड़े बाले घर में पूजा घर में ही लगाएं.
- पूजा घर अगर शयन कक्ष से सटा हुआ हो तो उसमे परदा लगाकर रखें.
- हनुमान जी की फोटो को इस तरह से लगाना चाहिये की हनुमान जी का मुख दक्षिण की ओर हो.
- सीताराम जी के चरणों में बैठे हनुमान जी की फोटो लगाना अत्यंत शुभ होता है, क्योंकि हनुमान जी भगवान् श्रीराम के अनन्य भक्त और सेवक हैं.
- संजीवनी बूटी लाते पहाड़ लेकर उड़ते हुए हनुमान जी की फोटो लगाना भी अत्यंत शुभ होता है.
- हनुमान जी की 12 नाम बाले फोटो को लगाना भी शुभ होता है.
Hanuman Puja vidhi pdf